नियम-
(1) अकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंतिम अ को एँ कर देने से शब्द बहुवचन में बदल जाते हैं। जैसे-
एकवचन=
बहुवचन
आँख=
आँखें
बहन=
बहनें
पुस्तक=
पुस्तकें
सड़क=
सड़के
गाय=
गायें
बात=
बातें
(2) आकारांत पुल्लिंग शब्दों के अंतिम ‘आ’ को ‘ए’ कर देने से शब्द बहुवचन में बदल जाते हैं। जैसे-
एकवचन=बहुवचन,
एकवचन=बहुवचन
घोड़ा=घोड़े,
कौआ=कौए
कुत्ता=कुत्ते,
गधा=गधे
केला=केले,
बेटा=बेटे
(3) आकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंतिम ‘आ’ के आगे ‘एँ’ लगा देने से शब्द बहुवचन में बदल जाते हैं। जैसे-
एकवचन=बहुवचन,
एकवचन=बहुवचन
कन्या=कन्याएँ,
अध्यापिका=अध्यापिकाएँ
कला=कलाएँ,
माता=माताएँ
कविता=कविताएँ,
लता=लताएँ
(4) इकारांत अथवा ईकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में ‘याँ’ लगा देने से और दीर्घ ई को ह्रस्व इ कर देने से शब्द बहुवचन में बदल जाते हैं। जैसे-
एकवचन=बहुवचन,
एकवचन=बहुवचन
बुद्धि=बुद्धियाँ,
गति=गतियाँ
कली=कलियाँ,
नीति=नीतियाँ
कॉपी=कॉपियाँ,
लड़की=लड़कियाँ
थाली=थालियाँ,
नारी=नारियाँ
(5) जिन स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में या है उनके अंतिम आ को आँ कर देने से वे बहुवचन बन जाते हैं। जैसे-
एकवचन=बहुवचन,एकवचन=बहुवचन
गुड़िया=गुड़ियाँ,बिटिया=बिटियाँ
चुहिया=चुहियाँ,कुतिया=कुतियाँ
चिड़िया=चिड़ियाँ,खटिया=खटियाँ
बुढ़िया=बुढ़ियाँ,गैया=गैयाँ
(6) कुछ शब्दों में अंतिम उ, ऊ और औ के साथ एँ लगा देते हैं और दीर्घ ऊ के साथन पर ह्रस्व उ हो जाता है। जैसे-
एकवचन=बहुवचन,
एकवचन=बहुवचन
गौ=गौएँ,
बहू=बहूएँ
वधू=वधूएँ,
वस्तु=वस्तुएँ
धेनु=धेनुएँ,
धातु=धातुएँ
(7) दल, वृंद, वर्ग, जन लोग, गण आदि शब्द जोड़कर भी शब्दों का बहुवचन बना देते हैं। जैसे-
एकवचन=बहुवचन',
एकवचन=बहुवचन
अध्यापक=अध्यापकवृंद,
मित्र=मित्रवर्ग
विद्यार्थी=विद्यार्थीगण,
सेना=सेनादल
आप=आप लोग,
गुरु=गुरुजन
श्रोता=श्रोताजन,
गरीब=गरीब लोग
(8) कुछ शब्दों के रूप ‘एकवचन’ और ‘बहुवचन’ दोनो में समान होते हैं। जैसे-
एकवचन=बहुवचन,
एकवचन=बहुवचन
क्षमा=क्षमा,
नेता=नेता
जल=जल,
प्रेम=प्रेम
गिरि=गिरि,
क्रोध=क्रोध
राजा=राजा,
पानी=पानी
विशेष- (1) जब संज्ञाओं के साथ ने, को, से आदि परसर्ग लगे होते हैं तो संज्ञाओं का बहुवचन बनाने के लिए उनमें ‘ओ’ लगाया जाता है। जैसे-
एकवचन=बहुवचन,
एकवचन=बहुवचन
लड़के को बुलाओ=लड़को को बुलाओ=
बच्चे ने गाना गाया=बच्चों ने गाना गाया
नदी का जल ठंडा है=नदियों का जल ठंडा है=
आदमी से पूछ लो=आदमियों से पूछ लो
(2) संबोधन में ‘ओ’ जोड़कर बहुवचन बनाया जाता है। जैसे-
बच्चों ! ध्यान से सुनो। भाइयों ! मेहनत करो। बहनो ! अपना कर्तव्य निभाओ।
Sir it is very useful for us thank you for this guidence.. But rule no. 6 is not correct ..its command is diffrent and example is diffrent..but all are good..plz correct them
ReplyDelete😊😊😎😎🤔🤔🤔😮😮😮ooooo oaoo oaaoo isme to sab kuchh hai🤓🤓👩👩👩💻👩💻
DeleteTanishq is also my name
Deleteशिष्य bahuvachan , please let me know, is it shishya gaan
ReplyDeleteYes yes yes yes yes yes yes yes and yes and happy New
ReplyDeleteHyyyyyyyy
DeletePlease tell शूर बहुवचन
ReplyDeleteKavi ka bahu vachan kya hoga🤔🤔🤔
ReplyDeleteकवि itself
Deleteबिछिया
ReplyDeleteKavi hi hga bhai
ReplyDeleteनही इसमे अनोखा का नही है
ReplyDelete